Krishi Mandi Update: कृषि उपज मंडी में चने और सरसों के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। मंडी में चने की मांग कम होने के बावजूद भाव मजबूत बने हुए हैं। ऐसे में सरसों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इन फसलों के दाम और तेजी से बढ़ सकते हैं। मंडी के व्यापारी विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि चने और सरसों की मंडी में आवक कम है और मांग बढ़ रही है। वहीं मंडी के इन फसलों की आवक में देरी हो रही है। इस वजह से इनके भाव में तेजी देखने को मिलेगी।
ज्यादा उतार-चढ़ाव आने की संभावना नहीं
गेहूं और ग्वार की बात करें तो इनके दामों में स्थिरता देखने को मिल सकती है। क्योंकि इनकी ज्यादा डिमांड नहीं है,जौ और बाजार के दामों में भी ज्यादा उतार-चढ़ाव आने की संभावना नहीं है। मंडी में जौ और बाजरा की डिमांड कम है। वहीं कृषि उपज मंडी में गुरुवार को सरसों और चने की भावों में तेजी देखने को मिली। इसके साथ गेहूं और तिल्ली की बात करें तो इनके भावों में नरमी देखने को मिली।
इस प्रकार रहे दाम
मंडी में जींसों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे। गेहूं 2570 से 2600, जौ 2100 से 2250, बाजरा 1860 से 2100 रुपए, सरसों 6600 से 7000 रुपए, ग्वार 4700 से 5250 और तिल्ली 7000 से 8000 रुपए रहे। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि सरकारी खरीद और बाजार की स्थिति को देखते हुए आने वाले समय में गेहूं के दामों में हल्की तेजी संभव है। किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह भाव बने रहते हैं तो उन्हें अपनी फसलों का उचित मूल्य मिल सकेगा। वहीं व्यापारियों और मंडी जानकारों के अनुसार मौसम और आवक की स्थिति आगे के भाव तय करेगी।







