rajasthanone Logo
जयपुर के लोकल कैब चालकों ने बाहरी कंपनियों को तगड़ा झटका देने का फैसला किया है, इसके लिए कैब चालक अपना निजी परिवहन सेवा शुरू करेंगे और इसका ऐप भी डेवलप करेंगे। 

Jaipur Local Transport Service: जयपुर के कैब चालकों ने बाहरी कंपनियों, जैसे उबर, रैपीडो और ओला को करारा झटका दिया है। चालकों ने फैसला किया कि वह खुद की परिवहन सेवा शुरू करेंगे, जिसके जरिए लोग कैब बुकिंग कर राइड ले सकेंगे। इससे बड़ी कंपनियों को काफी नुकसान होने वाला है। 

4500 से अधिक ड्राइवर जुड़े हैं

बता दें कि जयपुर में सरकार की ओर से चलाए जा रहे परिवहन जैसे मेट्रो या बस की सुविधा में काफी कमी है। जिसके कारण लोग या तो प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर अधिकांश स्तर पर कैब का इस्तेमाल करते हैं।

इससे लोकल में कैब चलाने वाले चालकों को खासा नुकसान होता है। इसी को लेकर उन लोगों ने फैसला किया है कि वह लोकल परिवहन सेवा चलाएंगे, जिसके जरिए लोग अपने लिए कैब बुक कर सकेंगे। इस परिवहन सेवा से 4500 से अधिक ड्राइवर जुड़े हुए हैं। 

लोकल परिवहन सेवा का ट्रायल शुरू

परिवहन सेवा में कार पूलिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। इससे न सिर्फ लोगों के पैसे बचेंगे, बल्कि ट्रैफिक भी कम होगा। जयपुर में पॉल्यूशन और यातायात की बिगड़ती व्यवस्था को देखते हुए इस सेवा के लिए EV और सीएनजी वाहनों को शामिल किया गया है। बता दें कि चालकों की ओर से इसका ट्रायल किया जा चुका है और जल्द ही पूरे जयपुर में इसका लाभ लिया जा सकेगा। 

ऐप भी किया जा रह है डेवलप 

क्रांतिकारी टैक्सी ड्राइवर के अध्यक्ष संजय सिंह ने इसको लेकर कहा कि बाहरी कंपनियों के जरिए कैब वालों को काफी नुकसान होता है। अगर सर्विस के दौरान कोई बड़ी समस्या आती है, तो कंपनी अपना पल्ला झाड़ लेती है। लेकिन इस लोकल परिवहन सेवा में ऐसा नहीं होगा, इसके लिए एक टीम तैयार की जा रही है, जो शिकायत का तुरंत समाधान करेगी।

क्रांतिकारी टैक्सी ड्राइवर संगठन की ओर से इसके लिए एक ऐप भी डेवलप्ड किया जा रहा है, जिसके जरिए लोग कैब बुकिंग कर सकेंगे और अपनी यात्रा सुगम बनाएंगे। 

5379487