rajasthanone Logo
Kaman: राजस्थान के डीआईजी जिले की विधानसभा कामां में गांव मंसूरपुर की गलियों में घुटनों तक जल भराव हो चुका है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Kaman: डीग जिले की विधानसभा कामां में बारिश और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। कामां विधानसभा के गांव मूसेपुर की गलियों में घुटनों तक जलभराव हो रहा हैं। जिसकी वजह से लोगों का निकलना भी दुश्वार हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या सरपंच की लापरवाही की वजह से भी है क्योंकि जब सरपंच ने रास्ता बनवाया तो मेन रोड को गांव की गलियों से ऊंचा उठा दिया। जिसकी वजह से गांव का पानी गलियों में ही सिमट कर रह गया है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। आए दिन ग्रामीण चोटिल हो रहे है।

नहीं है कोई भी सुनने वाला

वही ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच किसी की सुनता नहीं है और जब विधानसभा चुनाव आए तब विधायक नौक्षम चौधरी ने विकास कराने की बात कही थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो एक बार भी गांव में नहीं आई। अब अपनी समस्या बताए तो किसे बताए कोई सुनने वाला नहीं है। वही बारिश का मौसम चल रहा है और गांव में जगह जगह पानी भर गया है। महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वही मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने वाले नमाजियों को इसी नरक में होकर जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: JLN अस्पताल में जलभराव: पानी निकालने के लिए लगाई गई मशीनें, वार्ड में भी भरा पानी‌‌

5379487