rajasthanone Logo
Kaman News: राजस्थान के डीग जिले के कामां कस्बे में हनुमान मंदिर के पीछे वाली कालोनियां जल भराव की परेशानियों का सामना कर रही है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Kaman News: डीग जिले के कामां कस्बे में स्थानीय प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। एक तरफ जहां बारिश का दौर चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कामां कस्बे के टीले वाले हनुमान मंदिर के पीछे मौजूद कॉलोनी में जलभराव और अत्यधिक कीचड़ है। जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा चल रही है। जिसमें आने वाले साधु संत जलभराव और कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर हैं। हैरान करने वाली बात है कि वर्तमान विधायक नौक्षम चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। जब कॉलोनी की महिलाओं ने विधायक से मुलाकात करने की कोशिश की तो उन्हें विधायक से नहीं मिलने दिया गया। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके साथ विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी की गई और उनका हाथ पकड़ कर उन्हें अलग कर दिया। महिलाओं का कहना है कि अगर स्थानीय प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वह उग्र होकर आंदोलन करेंगी।

स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

मिली जानकारी के अनुसार फरवरी 2025 में इस रास्ते का निर्माण हो जाना चाहिए था। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की लेट लतीफ के चलते मामला ठंडा बस्ती में पड़ा हुआ है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना  पड़ रहा है। वहीं मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी पानी में होकर निकलना पड़ता है। अभी कुछ दिनों पहले ही झालावाड़ में एक घटना हुई उसके बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आ रहा है क्योंकि इसी जल बराबर में होकर छोटे बड़े सभी स्कूली बच्चे विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां जंगल राज चल रहा है कोई सुनने वाला नहीं है अगर किसी से कुछ कहे तो उल्टा धमकाया जाता है।

यह भी पढ़ें: JLN अस्पताल में जलभराव: पानी निकालने के लिए लगाई गई मशीनें, वार्ड में भी भरा पानी

 

5379487