Traffic Diversion In Jodhpur: जोधपुर शहर के पश्चिमी जिला क्षेत्र में चल रहे सीवरेज कार्य के कारण यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि आमजन को कम से कम असुविधा हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार से मंगलवार तक शास्त्री नगर थाना मोड़, नातिया बस्ती के बीच गाड़ियों का आना-जाना बंद रहेगा।

इस दौरान भारी गाड़ियों का प्रवेश गाड़ियों की एंट्री भी बंद रहेगी। शास्त्री नगर थाना मोड़ से दले खां की चक्की, बस्ती मोड़- घड़ी, तिराहा चीरघर मोड़ के रास्ते से गुजर सकेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि चीरघर मोड़ से आने वाली गाड़ी घड़ी तिराह, नटिया बस्ती मोड़ दले खां की चक्की होकर नहर रोड की तरफ जाए जा सकेंगे।

सीवरेज काम की चलने की वजह से लोगों से अपील की गई है कि वह वैकल्पिक रास्तों का चुने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।