rajasthanone Logo
Power Cut: ट्रांसमिशन लाइनों की मरम्मत और तकनीकी मेंटेनेंस को देखते हुए सुबह करीब 9 बजे से 12 बजे तक जोधपुर शहर के कई इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी।

Power Cut: जोधपुर शहर में गुरूवार को मेंटेनेस कारण के चलते सुबह कई इलाकों में बिजली कटौती होगी।  मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसमिशन लाइनों की मरम्मत और तकनीकी मेंटेनेंस को देखते हुए सुबह करीब 9 बजे से 12 बजे तक शहर के कई इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि शटडाउन जरूरी रखरखाव कामों के कल तीन घटों के लिए बिजली कटौती होगी,जिससे आने वाले समय में  बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके। आइए जानते हैं किस समय किन इलाकों कि बिजली गुल रहेगी।

सुबह 9 से 12 बजे तक इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली
माता का थान, चौराहा, भील बस्ती, मेघवाल समाज भवन, जगदम्बा कॉलोनी, तिपसरा बालाजी नगर, बलदेव नगर, खेड़ी वाला बेरा, श्रीराम नगर, केशव नगर, सासलार नगर, पवन बालाजी नगर और माता का थान फीडर से जुड़े इलाकों में होगा बिजली कट।
ऐसे में लोगों को सलाग है कि समय के हिसाब से अपने जरूरी काम कर लें। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

5379487