rajasthanone Logo
JDA: बुधवार को जेडीए द्वारा तीन आवासीय योजनाओं गंगा विहार, सरस्वती विहार और यमुना विहार की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। साल 2025 में विभाग की ओर से कुल सात आवासीय योजनाएं विकसित की जा रही हैं।

JDA: जयपुर में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि जेडीए की ओर से बुधवार को गंगा विहार, सरस्वती विहार और यमुना विहार आवासीय योजनाओं की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

इसी साल लागू होगी एक नई आवासीय योजना 

प्राधिकरण की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि इसी साल एक और नई आवासीय योजना लॉन्च की जाएगी। जिसे जेडीए रीजन विस्तार क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस संबंध में जेडीए आयुक्त आनंदी ने जानकारी दी कि साल 2025 में विभाग की ओर से कुल सात आवासीय योजनाएं विकसित की जा रही है, जिनमें से छह योजनाएं लॉन्च हो चुकी हैं, वहीं एक योजना को जल्द लागू किया जाएगा। बता दें कि सभी योजनाओं में लॉटरी के माध्यम से भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें:- Ola Uber Ride: ओला उबर से जाना हुआ महंगा, केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइंस....दोगुना देना होगा किराया

ई-पट्टा से पहले होगी दस्तावेज की जांच 

गंगा, यमुना और सरस्वती विहार की लॉटरी में जिन लोगों को भूखंड आवंटित हुए हैं, उनके दस्तावेज की जांच जोन स्तर पर की जाएगी। इसके तहत विभिन्न श्रेणियों के कुल 765 भूखण्डों का आवंटन किया गया है। इसके बाद आवंटन पत्र जारी करने के लिए जेडीए नागरिक सेवा केंद्रों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद ही ई-पट्टा जारी किया जाएगा। 

कब आयोजित होंगे शिविर?

जानकारी के मुताबिक सरस्वती विहार के लिए शिविर का कार्यक्रम 15 और 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। वहीं गंगा विहार के लिए शिविर 17 व 18 जुलाई को लगाए जाएंगे। 21 व 22 जुलाई को यमुना विहार के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

किस योजना के लिए आएं कितने आवेदन? 

तीनों योजनाओं में सबसे अधिक आवेदन सरस्वती विहार के लिए किए गए हैं। रामपुरा डाबड़ी, सीकर रोड स्थित सरस्वती विहार के 300 भूखण्ड के लिए कुल 39 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं बस्सी स्थित यमुना विहार के 233 भूखण्ड के लिए कुल 24 हजार आवेदन आए हैं। काठावाला, चाकसू स्थित यमुना विहार के 232 भूखण्ड के लिए कुल 19 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।

5379487