rajasthanone Logo
Jaipur Weather Update: जयपुर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके अलावा भी राजस्थान के कुल 11 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Jaipur Weather Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बारिश जैसे हालात हैं। मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है, इसकी शुरुआत कल यानी रविवार से ही हो गई थी। रविवार को ही पूरे जयपुर में बादलों का जमावड़ा देखने को मिला और कहीं-कहीं बूंदा-बांदी बारिश भी हो रही थी। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी, अब आज दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई है।

इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग ने इसको लेकर बताया कि आज यानी सोमवार और कल यानी मंगलवार को भी जयपुर के ऐसे ही हालात होंगे। पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर, झालावाड़, हनुमानगढ़ और कोटा में तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इससे कई जगह जलभराव की भी स्थिति बन चुकी है। मौसम विभाग ने आज जयपुर के 11 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

9 अक्टूबर को बाद मिलेगी राहत

पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में बारिश की आशंका है। गौर करने वाली बात है कि राजस्थान से मानसून वापस जा चुका है, लेकिन फिर भी लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है। इससे तापमान पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि लोगों के लिए यह भी राहत वाली खबर है कि 9 अक्टूबर के बाद से अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- SMS Hospital Fire: ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, ICU में दम घुटने से 8 मरीजों की मौत, देर रात मचा हड़कंप

5379487