rajasthanone Logo
Rajasthan Accident: जयपुर में पूर्व IAS अशोक संपतराम की कार को पंजाब रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें फॉर्च्यूनर चकनाचूर हो गई, पत्नी सिमरत कौर और ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

Rajasthan Accident: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल दहलाने वाले सड़क हादसे हादसों की खबर सामने आ रही है। जिसमें कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज जेएलएन पर गणेश मंदिर चौराहे के पास एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। जहां पंजाब रोडवेज की बस ने पूर्व आईएएस अधिकारी अशोक संपतराम की फॉर्च्यूनर कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पूर्व आईएएस की पत्नी सिमरत कौर और ड्राइवर बाल-बाल बच गए।

कार का बोनट का हिस्सा बुरी तरह से श्रतीगस्त हो गया

बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना खतरनाक था कि कार का बोनट का हिस्सा बुरी तरह से श्रतीगस्त हो गया। वहीं कांस्टेबल कंवर सिंह के मुताबिक पंजाब रोडवेज की बस PB10HT2632 ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोर से लगी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से खत्म हो गया। हादसे के वक्त गाड़ी में पूर्व आइएएस अशोक संपतराम उनकी पत्नी सिमरत कौर और ड्राइवर कुलदीप मौजूद थे।

बस ने अचानक से कार को साइड से टक्कर मारी

मिली जानकारी के मुताबिक अशोक संपतराम हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती थे। वहीं उनकी पत्नी उनको अस्पताल से घर वापस लेकर जा रही थीं। पंजाब रोडवेज की बसें एक साथ आगे निकल रही थी। तभी एक बस ने अचानक से कार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब बस ड्राइवर आगे बढ़ने लगा तो सिमरत कौर तुरंत गाड़ी से उतरीं और दौड़कर बस को रोका। उन्होंने बस का इंजन बंद करवाया और ड्राइवर से चाबी ले ली।

फिलहाल बस को कब्जे में ले लिया गया है

वहीं उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को कॉल किए, लेकिन फिर भी आधे घंटे तक कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। आपको बता दें कि फिलहाल बस को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ शुरू हो चुकी है। इस मामले में सिमरत कौर की शिकायत पर गांधीनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

अशोक संपतराम राजस्थान सरकार में कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अशोक संपतराम राजस्थान सरकार में कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। वही वे अक्टूबर 2015 में एसपीएस रहते हुए रिटायर हुए थे। वहीं पत्नी सिमरत कौर 2023 के विधानसभा चुनाव में किशनगढ़बास सीट से भाजपा प्रत्याशी रह चुकी हैं।

5379487