Jaipur One Way Traffic : जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार बड़ी योजना पर काम करने की तैयारी शुरू कर दी है। बारिश के दौरान जयपुर शहर में यातायात पूरी तरह से बिगड़ गई थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमआर में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारी को यातायात को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। वही मुख्यमंत्री ने पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों में ट्रैफिक के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाए। सीएम ने सीएमआर के इस बैठक में कहा कि स्थानीय लोग और व्यापारियों से सुझाव लेकर व्यस्ततम मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक लागू करने की योजना बनाने के निर्देश दिए है। 

आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे

शहर के बड़े और व्यस्त चौराहों पर सिग्नल हटाकर ट्रैफिक चलाने की योजना तैयार की जाएगी। साथ ही हाईटेक कैमरे भी लगाए जाएंगे। ताकि ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जा सके। सीएम ने बैठक में कहा कि आने वाले समय की जरूरत को देखते हुए लंबी अवधि की ट्रैफिक योजना बनाई जाए। इस काम में गृह विभाग, यातायात विभाग, जेडीए, यूडीएच और स्वायत्त शासन विभाग मिलकर जिम्मेदारी निभाएं।

हीरापुर टर्मिनल से बस सेवाएं होगी शुरू 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि ऑटो और बस स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। मानसून का मौसम खत्म होते ही हीरापुरा बस टर्मिनल से बसों की सेवाएं तुरंत शुरू की जाएं। 

शहर के मुख्य स्थान पर होगी पार्किंग की व्यवस्था 

जयपुर के मुख्य स्थान पर मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। ताकि पार्किंग समस्या से छुटकारा मिल सके और सड़कों पर जाम की स्थिति न बनें। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि ई रिक्शा संचालन के लिए बनाई गई व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो। इन व्यवस्थाओं के लिए जेडीए को निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें...Bhajan Lal Sharma: सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान की तरक्की, CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य बना तकनीकी प्रगति का केंद्र