rajasthanone Logo
Jaipur CBI Phatak: जयपुर के जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर आरओबी बनने को मंजूरी दे दी गई है, जिसका काम भी शुरू चुका है, इससे वाहन चालकों को ट्रेन आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिससे लोगों का काफी समय बचेगा। 

Jaipur CBI Phatak: जयपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जयपुर में सीबीआई फाटक पर हर दिन हजारों वाहनों को इंतजार करना पड़ता है, जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है। अनुमानित तौर पर कहें तो हर 10 से 15 मिनट में ट्रेन गुजरने का समय होता है, जिसके कारण सीबीआई फाटक को लगा दिया जाता है, इससे पटरी के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों को कतार में इंतजार करना पड़ता है, जिससे कि उन्हें काफी देरी हो जाती है।

अब इन्हीं को ध्यान में रखते हुए सीबीआई फाटक पर आरओबी बनाने का फैसला किया गया है, ताकि लोगों को फाटक क्रास करने के लिए हर 15 मिनट में जाम में रहने की जरूरत ना पड़े।

जानें इसे बनाने में कितना आएगा खर्च

बता दें कि सरकार ने सीबीआई फाटक पर आरओबी बनाने का फैसला किया है, जिसका काम शुरू भी हो चुका है। इस आरओबी की चौड़ाई 17. 20 मीटर होगी, जबकि इसकी लंबाई 950 मीटर होने वाला है। लागत की बात करें तो यह 95.77 करोड़ रुपए से बनकर तैयार होगा। बता दें इसका निर्माण कार्य 10 जुलाई 2025 से ही शुरू हो चुका है और आश्वासन दिया गया है कि यह 9 जुलाई 2027 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। 

24 घंटे में 100 बार बंद होता है फाटक

इसके तहत खो-नागोरियान से 7 नंबर चौराहे तक कनेक्टिविटी दी जाएगी, इसके लिए पाईलिंग का काम शुरू भी हो चुका है। बताया जा रहा है कि फाटक 24 घंटे में करीब 100 बार बंद होता है। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं, इससे वाहनों की आवाजाही में कितनी दिक्कतें हो रही होगी। दूसरी ओर हल्के वाहनों के लिए फाटक क्रॉसिंग अंडरपास सब-वे भी बनाया जाएगा।

7.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी बनेगी 

 रेलवे लाइन से जुड़ी कॉलोनी में आने-जाने के लिए अंडरपास बनेंगे, जिसकी चौड़ाई चार-चार मीटर की होगी। बताया जा रहा है कि इस खो-नागोरियान के निर्माण के बाद वाहनों को 7 नंबर चौराहे से खो-नागोरियान की तरफ सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी, इस पर 7.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी बनेगी और डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी बनेगा।

5379487