rajasthanone Logo
Jaipur Bhilwara Highway: राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन की ओर से जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे को दो लेन के बजाय चार लेन बनाने का निर्णय लिया है। इससे हाईवे पर 25% तक लोड कम हो जाएगा और आमजन को जाम से राहत मिल सकेगी।

Rajasthan Highway: जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे को लेकर आरएसआरडीसी यानी राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। विभाग के अधिकारियों ने हाईवे को दो लेन के बजाय चार लेन बनाने के लिए डीपीआर बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। 

जल्द तैयार की जाएगी रिपोर्ट 

इसमें ट्रैफिक लोड से जुड़ी जानकारी, जमीन अवाप्ति, शहरों और कस्बों में बनने वाले बाईपास, पुलिया और हाईवे के निर्माण की लागत से जुड़ी जानकारी शामिल की जाएगी। यह रिपोर्ट आगामी चार से पांच महीने में तैयार कर ली जाएगी और फाइनल मंजूरी मिलने के बाद विभाग की ओर से हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें:- Paniala Highway: पनियाला हाईवे को बनाने में कितना आयेगा खर्च? अब तक अलवर के किसानों को मिला 475 करोड़ रुपए

जानकारी के अनुसार जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे राज्य के सात विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए गुजरेगा। वहीं सर्वे रिपोर्ट आने के बाद भी यदि जमीन अवाप्ति की जरूरत पड़ती है तो विभाग की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

200 करोड़ की सड़क से वसूला जा रहा है 500 करोड़ का टैक्स 

जयपुर भीलवाड़ा हाईवे पर राज्य का सबसे महंगा टोल टैक्स वसूला जाता है। दस साल में 200 करोड़ की लागत से तैयार हुई सड़क पर अब तक 500 करोड़ रुपए का टोल वसूला जा चुका है। लेकिन हाईवे के नाम पर खस्ताहाल सड़क पर यात्री सफर करने को मजबूर है। मीडिया में यह मुद्दा उठने के बाद विभाग की ओर से हाईवे को दो लेन के बजाय चार लेन का बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 

यहां होगा बाईपास का निर्माण 

बता दें कि राज्य के रेनवाल, फागी, मालपुरा और जूनिया में अभी शहर के बीच से ट्रैफिक निकल रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इन कस्बों में बाईपास का निर्माण कराया जाएगा, जिससे आमजन को जाम से राहत मिल सकेगी। वहीं, सांगानेर में मुहाना मोड़ जंक्शन पर पहले से ही पुलिया का प्रस्ताव है, जो इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा।

5379487