Indian Railways:रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही जोधपुर से गुवाहाटी के बीच वाया जयपुर नॉन एसी स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है। इस ट्रेन को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूरी मिल गई है। ट्रेन संख्या 04835 के तहत यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन संचालित होगी, जिससे राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत के बीच यात्रा और अधिक तेज व सुविधाजनक हो जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक यह वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर  9:00 बजे जयपुर 9:00 बजे जयपुर 9:22 बजे गांधीनगर और शनिवार को सुबह 6:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

ट्रेन में कुल 14 कोच होंगे

आपको बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 8 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एसएलआर समेत कुल 14 कोच होंगे। नॉन एसी स्पेशल ट्रेन में आरामदायक सीटें, ऑटोमैटिक दरवाजे, तेज रफ्तार और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होगी। रिजर्वेशन एक्सपर्ट राजीव गुप्ता बताते हैं की ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी. जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, खेडली, भरतपुर, ईदगाह समेत 31 स्टेशन पर रुकेगी। वहीं ट्रेन आगरा फोर्ट की जगह उपनगरीय स्टेशन ईदगाह और कानपुर की बजाय गोविंदपुरी रुकेगी।

यह भी पढें-  Rajasthan News : राजस्थान में शिक्षक सम्मान की नई पहल, 75 अवार्डी टीचर्स को रोडवेज में फ्री सफर

ट्रेन 51 घंटे में तय करेगी

जोधपुर से गुवाहाटी 2243 किलोमीटर दूरी को ट्रेन 51 घंटे में तय करेगी। इस नॉन एसी स्पेशल ट्रेनके शुरू होने से व्यापार, पर्यटन और आपसी संपर्क को मजबूती मिलने की उम्मीद है। जल्द ही ट्रेन के संचालन की आधिकारिक तारीख की घोषणा की जाएगी।