rajasthanone Logo
Jaipur Jail Scandal: राजस्थान के जयपुर सेंट्रल जेल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल चार कैदी इलाज के बहाने जेल से भागने की कोशिश करते पाए गए। जिसमें उनका साथ एस्कॉर्ट गार्ड ने दिया। आईए जानते इस मामले से जुड़ी हुई सभी मुख्य जानकारी।

Jaipur Jail Scandal:  राजस्थान के सबसे सुरक्षित सुविधाओं में से एक जयपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सवालों के घेरे में आ चुकी है। जयपुर सेंट्रल जेल से एक बार फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल चार कैदियों ने इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल जाने के बहाने जेल से भागने के लिए बीमारी का बहाना बनाया। जांच में पता चला कि यह कैदी चिकित्सा सहायता लेने के बजाय जयपुर के होटल में चले गए जहां कथित तौर पर यह लोग महिला मित्रों और कॉल गर्ल से मिले। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इन सभी को एस्कॉर्टिंग गार्ड्स का समर्थन प्राप्त था। 

क्या है पूरी बात 

दरअसल शनिवार को जयपुर सेंट्रल जेल से पांच कैदियों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया जाना था। इनमें से एक कैदी जोगेंद्र सिंह अस्पताल गया और जेल वापस आ गया। लेकिन बाकी के चार कैदी जिनका नाम रफीक खान, भंवर सिंह, अंकित और करण है गायब हो गए। बाद में जांच के दौरान पता चला कि यह लोग अस्पताल में नहीं बल्कि शहर भर में अलग-अलग होटल में मिले हैं। इनमें से एक अपनी पत्नी से मिलने गया था जबकि बाकी कथित तौर पर महिला मित्रों के साथ थे। इस खबर के बाहर आ जाने के बाद से जय संचालन के आंतरिक निगरानी पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसमें ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि कैदियों ने जेल के डॉक्टर से मेडिकल स्लिप स्वीकृत करवा ली थी और उनके साथ पुलिस लाइन से एस्कॉर्ट गार्ड भी थे। 

कैदियों के खिलाफ बड़े आरोप 

यें कैदी कोई मामूली अपराधी नहीं है। इन सभी कैदियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। रफीक खान हत्या का दोषी है, भंवर सिंह पर बलात्कार का आरोप है और बाकी दो अंकित और कारण धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। 

कैसे आया यह मामला सामने 

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एसएमएस अस्पताल से पांच में सिर्फ एक कैदी वापस लौटा। इस बात का पता चलते ही डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस द्वारा लापता कैदियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई। दो कैदियों को एयरपोर्ट के पास से एक होटल से पकड़ा गया जबकि बाकी दो कैदी सिंधी कैंप और जलूपुरा इलाके के होटल में पकड़े गए।
परेशान करने वाली बात यह है कि इस पूरे कांड में एस्कॉर्ट गार्ड की भी भूमिका थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कैदियों के साथ-साथ गार्ड को भी हिरासत में ले लिया ‌।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan 10th Result: इस हफ्ते जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे चेक करें अपना परिणाम

5379487