rajasthanone Logo
Udaipur Food Places: आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं उदयपुर की कुछ ऐसी प्रतिष्ठित जगह के बारे में जहां आपको स्वादिष्ट भोजन चखने का मौका मिलेगा। तो आईए जानते हैं।

Udaipur Food Places: उदयपुर जिसे झीलों का शहर भी कहा जाता है अपने सुंदर परिदृश्य के लिए जाना जाता है। लेकिन सिर्फ झील, शाही महल और किलों के अलावा यह अपने समृद्ध स्थानीय भोजन के लिए भी प्रसिद्ध है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे यहां के स्वादिष्ट खाद्य रत्नों के बारे में।

चुंडावत रेस्टोरेंट 

चुंडावत रेस्टोरेंट आपको शहर के सबसे शानदार समोसे चखने का मौका देगा। यह रेस्टोरेंट सुबह 7:30 बजे खुल जाता है और 10: 30-11:00 बजे तक समोसे बिक भी जाते हैं।  इन समोसों को बनाने के लिए ताजा मसालों को पीसा जाता है और उन्हें सब कुछ तैयार होने के बाद अंत में डाला जाता है। ताकि उन मसाले का स्वाद ताजा और सुगंधित रहे।

रूप जी नाश्ता सेंटर

अगर आप कुछ डीप फ्राइड खाना चाहते हैं तो रूप जी नाश्ता सेंटर सिर्फ आपके लिए ही है। यहां आपको शानदार ब्रेड पकोड़े खाने को मिलेंगे। यहां की खास बात यह है कि यह पकोड़े आपको राजस्थानी कढ़ी के साथ चखने को मिलेंगे।

जगदीश श्री रेस्टोरेंट 

यह रेस्टोरेंट सिटी पैलेस और जगदीश मंदिर के पास स्थित है। यहां आपको क्लासिक कचोरी चखने को मिलेगी। लेकिन यहां की सबसे शानदार डिश है हरी मसाला कचोरी। हरी मिर्च, प्याज और आलू से भरी हुई यह कचोरी आपको सैर सपाटे के बीच एक बेहतरीन नाश्ते का अनुभव देंगी। 

मामा जी की हवेली 

यह डिश आपको चखने को मिलेगी मामा जी की हवेली पर। यह ज्यादा मसालेदार नहीं होती लेकिन खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। साथ ही जब आप मामा जी की हवेली पर जाएं तो हींग की कचोरी खाना ना भूलें।

ये भी पढ़ें...Indian State: क्षेत्रफल के मामले में जर्मनी को टक्कर देता है भारत का यह राज्य, बन चुकी है पर्यटकों की पसंदीदा जगह

5379487