Places To Visit In Kota: अगर आप दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह जगह है सिर्फ आपके लिए। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के कोटा की। यह जगह आपको इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय स्वादों का एक अनोखा मिश्रण प्रदान करेगी। तो आईए जानते हैं कोटा की कुछ खूबसूरत जगह के बारे में।
सिटी पार्क
कोटा की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है सिटी पार्क। यह पार्क काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। आप यहां बस में घूमने के साथ-साथ स्ट्रीट फूड कभी आनंद ले सकते हैं। साथ ही आपके यहां बोटिंग करने की सुविधा भी मिलेगी। शाम के वक्त यहां का माहौल और भी खूबसूरत हो जाता है। आप यहां पर चीनी से लेकर भारतीय व्यंजनों तक अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं।
सेवन वंडर्स पार्क
अगर आपने अपने दोस्तों के साथ 7 वंडर्स पार्क नहीं देखा तो आपकी है यात्रा अधूरी ही है। इस पार्क में आपको दुनिया के सात अजूबे देखने को मिलेंगे। साथ ही आपको यहां पर एक मिनी वर्ल्ड टूर का अनुभव भी मिलेगा। आप यहां पर सुंदर-सुंदर तस्वीर भी क्लिक कर सकते हैं।
किशोर सागर और जग मंदिर पैलेस
कोटा की यात्रा किशोर सागर झील और जग मंदिर पैलेस को देखे बिना अधूरी ही है। किशोर सागर झील का निर्माण 1340 में बूंदी के राजकुमार देहरा देह द्वारा करवाया गया था। यह जगह शहर के बीच-बीच स्थित है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ नाव की सवारी का आनंद भी ले सकते हैं। इसी झील के बीचो-बीच एक जग मंदिर पैलेस भी है।
ये भी पढ़ें...Indian State: क्षेत्रफल के मामले में जर्मनी को टक्कर देता है भारत का यह राज्य, बन चुकी है पर्यटकों की पसंदीदा जगह