Hanumangarh Crime: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया और शव को नहर में फेंक आया। यह मामला हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र के गांव कीकरवाली का है। बताया जा रहा है कि यह विवाद शराब पीने को लेकर हुआ था। बेटा शराब पी रहा था ,लेकिन मां ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन बेटा नहीं माना।

35 वर्षीय बेटे की हुई पहचान

जब मां ने शराब नहीं पीने देने की जिद पकड़ ली, तो बेटे ने अपनी मां की ही हत्या कर दी। इसके बाद शव को जाकर नहर में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह नहर में जब शव मिला तब यह मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि मृतिका महिला का नाम द्रौपदी देवी है, जो की 55 साल की थी। गुरुवार रात करीब 10:00 बजे उनके 35 वर्षीय बेटे गोगिया ने उनकी हत्या कर दी। गोगिया ने लकड़ी के फट्टे से पीट कर अपनी मां की जान ले ली और घटना के बाद शव को एमएमके वितरिका में फेंक दिया।

आरोपी बेटे को हिरासत में लिया

नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण, शव अगली सुबह तक सादुलशहर थाना अंतर्गत गांव खारा चक के पास देखा गया, जिसके बाद लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। जब जांच पड़ताल शुरू की, तब यह पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी बेटे जोगिया को उसके घर से हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।