Gold Price : जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया। लगातार तेजी के रुख के बीच सोना 1,200 रुपये की छलांग लगाकर 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। यह अब तक का सर्वाधिक स्तर है। कीमतों में इस बेतहाशा बढ़ोतरी का असर आभूषण बाजार पर साफ नजर आ रहा है, जहां खरीदारी में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
इस साल 72.66 फीसदी महंगा हुआ सोना
आपको बता दें कि इस साल सोने की कीमतों में 72 फ़ीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अगर 2024 के बाद करें तो उसे समय सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा था। जिसका 2025 में भाव लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। कीमतों में इस उछाल ने न सिर्फ बाजार में हलचल बढ़ा दी है, बल्कि आम ग्राहकों की चिंता भी बढ़ा दी है।
ज्वैलरी बाजार में 50 फीसदी तक गिर गई मांग
सोने की बढ़ती कीमतों का असर अब खरीदारों पर भी देखने लगा है बाजार की रौनक चली गई है। महंगाई के चलते जयपुर में सोने की ज्वेलरी की मांग लगभग 50% तक घट गई है। ग्राहक आप ज्यादा चांदी के गहनों की प्राथमिकता दे रहे हैं। सोने के भारी गहने खरीदने से बच रहे हैं हल्के ही गहने खरीद रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में और भी उछाल देखने को मिलेगा।
जानें पूरे सप्ताह भर के सोने का भाव
6 दिसं. 1,31,500
8 दिसं.1,32,00
9 दिसं. 1,30,800
10 दिसं. 1,31,800
11 दिसं. 1,32000
12 दिसं. 1,34,000
13 दिसं. 1,35,200 प्रति दस ग्राम रहा।
यह भी पढ़ें...Gold Silver Price : चांदी ने मचाया बाजार में तहलका, तीन दिन में 15 हजार की छलांग... सोने ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड