rajasthanone Logo
Gold Silver Price : बीते तीन दिनों में चांदी का भाव 15000 रुपए महंगा हुआ है। जोधपुर में चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई।

Gold Silver Price : चांदी की चमक इन दिनों बाजार में निवेशकों का ध्यान खींच रही है। लगातार बढ़ती कीमतों ने सर्राफा बाजार में हलचल मचा दी है। करीब तीन दिनों में 15 हजार रुपये की तेजी के साथ जोधपुर में चांदी 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार निकल गई। वहीं जयपुर में भी इसके भाव बढ़ोतरी के करीब पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में इसमें और तेजी की संभावना जताई जा रही है।

तीन दिनों में 15 हजार रुपये महंगी हुई चांदी

आपको बता दें कि बीते तीन दिनों में चांदी का भाव 15000 रुपए महंगा हुआ है। जोधपुर में चांदी पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई। जयपुर में चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी की कीमत भी 1.98 लाख रुपये प्रति किलो के पहुंच गई है।

चांदी की कीमत 88,400 रुपए किलो

आपको बता दें कि साल 2024 में चांदी की कीमत लगभग 88400 प्रति किलो थी। चांदी की कीमत पहले से अब ढाई गुना ज्यादा बढ़ गई है। यानी कि इस साल चांदी की कीमत में लगभग 124% की बढ़ोतरी हुई है। दिवाली के बाद चांदी ₹14000 किलो से ज्यादा महंगी हुई है।

जयपुर में सोने का नया रिकॉर्ड

बीते दिन यानी कि शुक्रवार को जयपुर में सोने का भाव 1,34,500 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले साल 2026 में चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगी। निवेशकों के लिए चांदी में निवेश करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें...CJI Visit in Jaisalmer : बना न्यायपालिका का केंद्र, CJI समेत दिग्गज जजों का जमावड़ा

5379487