Restaurant In Jaipur: जयपुर सिर्फ अपने राजसी महल और आलीशान किलों के लिए ही नहीं बल्कि अपने लजीज पकवान के लिए भी काफी मशहूर है। शाही राजस्थानी व्यंजनों से लेकर स्ट्रीट फूड तक यहां आपको सब कुछ मिलेगा। आईए जानते हैं जयपुर में खाने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन-कौन सी हैं।
सिनामन- जय महल पैलेस
जय महल पैलेस के अंदर स्थित यह रेस्टोरेंट आपको शाही भोजन का शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इस रेस्टोरेंट की थीम 18वीं सदी की शाही वास्तुकला से प्रेरित है। यहां की खासियत मुगल और पंजाबी व्यंजन हैं। यह रेस्टोरेंट खास राजस्थानी थाली के लिए जाना जाता है।
चोखी ढाणी
अगर आप राजस्थान की संस्कृति का अनुभव करना चाहते हैं तो यहां एक बार जरूर आइएगा। यहां पर पर्यटक लोक प्रदर्श, ऊंट की सवारी, कठपुतली शो और खास तौर से पारंपरिक घी आधारित राजस्थानी भोजन का आनंद लेने आते हैं।
लक्ष्मी मिष्ठान भंडार
इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 1950 में हुई थी। यह भोजनालय जयपुर के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने भोजनालय में से एक है। यहां पर आपको पारंपरिक राजस्थानी भोजन, घेवर और रसगुल्ले जैसी दूध आधारित मिठाइयां चखने को मिलेगी।
शिशा
इस रेस्टोरेंट में आप छत पर बैठकर पूरे शहर के मनोरम दृश्य देखते हुए शाही भोजन का आनंद ले सकते हैं। खास तौर से यह रेस्टोरेंट तंदूरी और मांस आधारित व्यंजनों के लिए जाना जाता है। इन व्यंजनों को पारंपरिक मिट्टी के ओवन में चारकोल पर पकाया जाता है।
सुंदर पैलेस रेस्टोरेंट
एक हेरीटेज गेस्ट हाउस में स्थित यह रेस्टोरेंट काफी शांत और सुकून भरे माहौल से लबरेज है। इसकी छत पर बैठकर आप हथोरी किले के नजारे देख सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में आपको भारतीय और महाद्वीपीय व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा। यहां कि मसाला चाय काफी प्रसिद्ध है।
ये भी पढ़ें...Meera Mahal Of Rajasthan: क्या राजस्थान के इस महल में आज भी रहती हैं मीरा बाई? संग्रहालय में होता है उपस्थिति का अनुभव