rajasthanone Logo
Rajasthan Travel Destination: आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान की एक ऐसी जगह के बारे में जो प्राकृतिक खूबसूरती से लबरेज है। आईए जानते हैं कैसे पहुंचे यहां।

Rajasthan Travel Destination:  राजस्थान यूं तो अपने रेतीले रेगिस्तान के कारण जाना जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी यहां साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जिसे कम लोग जानते हैं। हम बात कर रहे हैं गोरम घाट की।

क्या है यहां की खास बात 

यह उदयपुर से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर और  जयपुर से 278 किलोमीटर दूर है। यहां का सबसे बड़ी खास बात यह है की मारवाड़ और मेवाड़ के क्षेत्र को जोड़ने के लिए 1932 में यहां एक रेलवे लाइन बनवाई गई थी। जापानी रेलवे लाइन से ट्रेन पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है तो उसे 132 छोटे-बड़े पुलों और सुरंग को पार करना होता है। सफर के दौरान यात्रियों को घाटियों और जंगल की खूबसूरती देखने का मौका मिलता है। यह सफर इतना खूबसूरत बन जाता है कि दार्जिलिंग भी इसके आगे फीका लगे। 

टॉय ट्रेन का अनुभव 

जब आप यहाँ आएंगे तो यहां आपको टॉय ट्रेन की यात्रा करने का मौका मिलेगा। हरी भरी घाटियों से गुजरती हुई यह ट्रेन एक मनोरम दृश्य प्रदान करती है। अगर आप फोटो और वीडियोग्राफी के शौकीन है तो यह जगह आपको खूब पसंद आएगी। ट्रैकिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं होगी। हरे भरे पहाड़ और पीछे से ट्रेन की आवाज एक सुखद अहसास कराती है। 

कैसे पहुंचे गोरम घाट 

गोरम घाट जाने के लिए सबसे अच्छा तरीका ट्रेन का ही है।  मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन या फुलेरा जंक्शन के लिए ट्रेन पकड़ी जा सकती है। अगर आप पहले से जोधपुर, उदयपुर या जयपुर में है तो बस या टैक्सी से नजदीकी रेलवे स्टेशन तक जा सकते हैं। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर तक का है। मानसून के दौरान यहां पर हरियाली फैल जाती है।

ये भी पढ़ें:- Second Hawa Mahal Of Rajasthan: यह है राज्य का दूसरा हवा‌ महल, फोटोशूट के लिए है एक दम परफेक्ट लोकेशन

5379487