rajasthanone Logo
Rajasthan Camel Safari:  आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं राजस्थान की एक ऐसी जगह के बारे में जहां आप ऊंट की सवारी का आनंद ले सकते हैं। यहां की खास बात यह है कि यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती।

Rajasthan Camel Safari:  अगर आप राजस्थान के रेगिस्तान परिदृश्यों को ऊंट की सवारी का मजा लेना चाहते हैं तो यह जगह है सिर्फ आपके लिए। जैसलमेर से कुछ ही दूरी पर स्थित खुरी सैंड ड्यून्स आपकी यह ख्वाहिश पूरी कर सकती है। आईए जानते हैं क्या है यहां की खास बात।

क्या है खुरी की खास बात

दरअसल यहां पर पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नहीं है, इसी वजह से यहां का शांत वातावरण इस जगह को और भी खास बनाता है। बाकी सैंड ड्यून्स के विपरीत यह जगह अपनी सादगी को बरकरार रखती है। यहां का गांव, खुरी गांव स्थानीय लोगों के ग्रामीण परिवेश की अनूठी झलक पेश करता है। आधुनिक युग में भी यें लोग अपने आजीविका के लिए रेगिस्तान पर निर्भर है।

ऊंट की सवारी का अनुभव 

अगर आप ऊंट की सवारी का मजा लेना चाहते हैं तो खुरी सिर्फ आपके लिए ही है। रेत के टीले पर धीरे-धीरे चलता हुआ ऊंट आपको एक रोमांच का अनुभव करवाएगा। सूर्यास्त के समय जब आसमान थोड़ा नारंगी होता है और रेगिस्तान की रेत भी सुनहरे रंग में बदल जाती है तब ऊंट की सवारी करते हुए आपको एक जादुई अनुभव होगा।
क्योंकि यह रेगिस्तान है तो आसपास ठहरने के थोड़े कम विकल्प है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ ऐसी जगह है जहां आपको आरामदायक सुविधा प्राप्त होगी। आप पाल राजा, रेगिस्तान गेस्ट हाउस और बादल हाउस जैसे स्थानीय कैंप में ठहर सकते हैं। यहां आपको गर्म जोशी से भरा आतिथ्य के साथ-साथ शानदार भोजन भी दिया जाएगा। दरअसल यह कैंप रेगिस्तान की सफारी की व्यवस्था करने के लिए मशहूर है। यहां सफारी को बुक करने के लिए आपको जैसलमेर से टूर बुक करना होगा। यहां के कई ट्रैवल एजेंट आधे दिन, पूरे दिन और रात भर के लिए रेगिस्तान पैकेज ऑफर करते हैं। इन पैकेज में परिवहन, भोजन, ऊंट की सवारी आदि चीज शामिल होती है।

खुरी कैसे पहुंचे 

आप जैसलमेर से टैक्सी,  किराए की कार या फिर रेगिस्तान सफारी पैकेज के‌ हिस्से के रूप में खुरी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा जैसलमेर से खुरी के लिए बसें भी चलती है लेकिन उन बसों में काफी ज्यादा भीड़ होती है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है। इन दोनों की ठंड रहती है जिससे रेगिस्तान का मौसम सुहावना होता है।

ये भी पढ़ें:- Second Hawa Mahal Of Rajasthan: यह है राज्य का दूसरा हवा‌ महल, फोटोशूट के लिए है एक दम परफेक्ट लोकेशन

5379487