Road Accident: डीडवाना कुचामन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार और लगभग 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसमें स्कूटी पर सवार मां और दो बेटियों ने जान गंवा दी। वहीं एक बेटी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि हादसे में उसका पैर बुरी तरह दब गया है और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई है। यह हादसा लाडनूं थाना क्षेत्र के गोरेडी गांव के पास बीते दिन सोमवार रात तकरीबन 8:00 बजे हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक लाडनूं के सैनिक स्कूल के पास शारदा नाम की महिला अपने परिवार के साथ रहती थी। जिसकी उम्र 47 बताई जा रही है। शारदा अपनी तीन बेटियों लाडा उम्र 12 साल, अंकिता उम्र 10 साल और अक्षिता उम्र14 साल के साथ रहती थी। हादसे में शारदा और उसकी दो बेटियां लाडा और अंकिता के हादसे में मौत हो गई। वहीं अक्षिता का पैर बुरी तरीके से कुचल गया है। बताया जा रहा है कि शारदा अपनी तीनों बेटियों के साथ रिश्तेदारी में खाना खाने जा रही थी। जहां रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं स्कूटी ट्रक में फंस गई और घसीटती हुई चली गई।
बेटी अक्षिता का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद लाडनूं के पार्षद इदरीश खान मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां लाडा और अंकिता को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर हालत में मां शारदा और अक्षिता को जयपुर रैफर कर दिया गया था। वहीं इलाज के दौरान आधी रात शारदा ने दम तोड़ दिया। फिलहाल बेटी अक्षिता का अस्पताल में इलाज जारी है।
शारदा के पति गिरधारी लंबे समय से बीमार हैं
मिली जानकारी के मुताबिक शारदा के पति गिरधारी लंबे समय से बीमार हैं। परिवार की जिम्मेदारी शारदा पर ही थी, जो मेहनत मजदूरी कर अपनी तीन बेटियों और पति को संभाल रही थी।






