Deeg News: डीग जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते जिले के कुछ गांव ऐसे हैं जहां पहले से ही जलभराव हो रहा है। वहीं अब उत्तर प्रदेश के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव कोंथरा की तरफ से बारिश का पानी डीग जिले की सीमा की तरफ आ रहा है। जिसकी वजह से किसानों को और अत्यधिक जल भराव होने की आशंका है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सामई खेड़ा सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों ने पानी का बहाव रोकने के लिए यूपी के ग्रामीणों से बात की तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद उप जिला कलेक्टर डीग, तहसीलदार डीग एवं सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ही जिलों के ग्रामीण अपनी अपनी मांगों पर अड़े रहे।
पिछले 26 साल से हो रही है जलभराव की दिक्कत
मामले को बढ़ता देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से उप जिला कलेक्टर गोवर्धन, तहसीलदार सहित पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लगभग तीन से चार घंटे दोनों प्रशासन के बीच बातचीत हुई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। वही सामई ग्राम पंचायत सरपंच गजाधर शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की तरफ से हमारी सीमा में बेवजह ही पानी छोड़ा जा रहा है। हमारा क्षेत्र पहले से ही जल भराव क्षेत्रहै। पिछले 26 सालों से यहां जल भराव हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीण पलायन करने को मजबूर होगए हैं। यदि अब भी अपनी उत्तर प्रदेश की तरफ से हमारी तरफ छोड़ा जाता है तो बाढ़ आने की संभावना है।
बाढ़ आने की आशंका
इसके साथ ही खेड़ा ब्राह्मण के रहने वाले मोहित जोशी ने बताया कि पहले से ही भरतपुर फीडर की वजह से आसपास के गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और अब उत्तर प्रदेश की तरफ से बेवजह और बिना आवश्यकता के पानी छोड़ा जा रहा है। हालांकि डीग प्रशासन गोवर्धन प्रशासन से बातचीत कर रहा है लेकिन कोई बात नहीं बन रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी यही हालात रहे लेकिन डीग तहसीलदार जुगता मीणा के प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले पानी को रोक दिया गया था। अब इस साल उत्तर प्रदेश के निवासियों ने रात के समय पानी को हमारी तरफ निकलना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से बाढ़ के हालात बन गए है।