Electricity Board: सर्दी के मौसम में किसानों को अपनी फसल की सिंचाई करने के लिये रात्रि में विद्युत विभाग द्वारा दी जा रही बिजली सप्लाई के कारण हो रही परेशानी को देखते हुये पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित उच्च अधिकारियों से वार्ता कर किसानों को दिन में बिजली की सप्लाई करने के निर्देश दिये ताकि किसानों को सर्दी के मौसम में सिंचाई करते समय परेशानी न हो।
विधायक डॉ. गर्ग ने अधिकारियों से वार्ता कर कहा कि लगातार सर्दी का असर बढता जा रहा है और किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिये इन दिनों विद्युत सप्लाई की विशेष आवश्यकता होती है। हालांकि किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिये विद्युत सप्लाई तो दी जा रही है लेकिन रात्रि में विद्युत सप्लाई दिये जाने से किसानों को सर्दी के मौसम में अपनी फसलों की सिंचाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पिछले पांच वर्षों से किसानों के लिये जिस तरह से दिन में विद्युत आपूर्ति की जाती रही है, उसी के अनुरूप ही किसानों को दिन में ही विद्युत सप्लाई दी जाये ताकि ठंड के मौसम में उन्हें अपनी फसलों की सिंचाई करने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे। उन्होंने क्षेत्र के पीपला फीडर, जिरौली फीडर, सैंथरा फीडर, ऊंदरा फीडर, खैमरा फीडर सहित अन्य फीडरों से दिन में ही विद्युत सप्लाई कराने पर जोर देते हुये कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी तरह से किसानों को कोई परेशानी न हो। उनकी फसलें उन्नत किस्म की हो और किसान खुशहाल हो, उसी मंशा के तहत किसानों को दिन में विद्युत सप्लाई देकर उन्हें राहत प्रदान की जाये।







