rajasthanone Logo
Corona In Rajasthan: राजस्थान में कोविड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं जयपुर में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यू होने की खबर सामने आई है। हांलाकि अभी तक मौत का पता नहीं चल पाया है।

Corona In Rajasthan: देश में एक बार फिर से कोरोना दस्तक दे चुका है। वहीं राजस्थान में कोविड केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं जयपुर में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यू होने की खबर सामने आई है। हांलाकि अभी तक मौत का पता नहीं चल पाया है। जिसमें एक नवजात शिशु भी शामिल है, जो अभी केवल 39 दिन का है। अभी तक कोरोना के 15 केस देखने को मिले हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है।

लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के 10 केस कुछ ही घंटों में देखने को मिले हैं। वहीं 1-1 केस  जयपुर,जोधपुर और उदयपुर में मिले हैं। जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े भी शामिल हैं। वहीं कुचामन, अजमेर से 2-2 केस सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ते देख लोग फिर से डरने लगे हैं। वहीं इससे पहले 24 मई को जोधपुर में 4, जयपुर में 2 और उदयपुर में 1 केस देखने को मिले थे। इन मामलों में 4 बच्चे भी शामिल है हैं जिनमें 5 महीने का एक बच्चा 3 साल की बच्ची और दो 11 साल के बच्चे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Engineering Admission: इस तारीख से शुरू हो रहे हैं सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश, जानिए आवेदन प्रक्रिया

लोगों को सावधान रहने की सलाह
ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि कोविड का यह नया वेरियंट घातक नहीं है। भारत में ज्यादातर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी हुई है। जिस कारण कोरोनो का ज्यादा असर लोगों को नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। कोरोना संक्रमित होने पर आइसोलेशन अपनाएं।

5379487