Coronavirus In Rajasthan:कोरोना का कहर देश भर में फैलता जा रहा है। वहीं राजस्थान में भी कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले जयपुर में देखने को मिल रहे हैं। अब तक जयपुर में कोरोना के 80 केस एक्टिव हैं। वहीं राजस्थान में अब तक 137 कोरोना के मामले देखे गए हैं। जिसमें से 1 कोरोना संक्रमित की मौत भी हो चुकी है।
तेजी से फैल रहा है कोरोना
वहीं अगर कोरोना जिलेवार की बात करें तो जयपुर में 80, उदयपुर में 14, जोधपुर में 13, बीकानेर में 08, डीडवाना में 05, दौसा में 02, अजमेर में 02, बालोतरा में 02, डूंगरपुर में 02, सवाई माधोपुर में 02, चित्तौड़गढ़ में 01, चुरू में 01, फलोदी में 01, राजसमंद में 01, सीकर में 01 और टोंक में 01 कोरोना के केस देखने को मिले हैं।
यह भी पढ़ें- Healthy Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल खानी चाहिए या नहीं?
सावधानी बरतनी है जरूरी
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें। लोगों से दूरी बनाकर रखें। वहीं बाहर जाते वक्त मास्क पहनें। इसके साथ ही बार- बार हाथ धोते रहें। कोरोना होने पर खुद को आइसोलेट कर लें। इन उपायों को अपनाकर ही कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है।
जिलों को दिए जा रहे हैं सतर्कता बनाए रखने के निर्देश
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों को सावधान रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, और दवाओं को लेकर नजर रखी जा रही है।

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        





