rajasthanone Logo
Ancient Heritage Conservation Committee: पुरातन धरोहर संरक्षण समिति द्वारा भरतपुर के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई का माला पहनाकर सम्मान किया गया। आईए जानते हैं क्या है पूरी बात।

Ancient Heritage Conservation Committee: आज दिनांक 05/05/2025 को पुरातन धरोहर संरक्षण समिति ने नगर निगम भरतपुर के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई जी के द्वारा शहर में हो उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए नगर निगम जाकरआयुक्त साहब का माला पहनाकर सम्मान किया। आइये जानते हैं पूरी जानकारी। 

नगर निगम भरतपुर के आयुक्त साहब का किया गया सम्मान
 
पुरातन धरोहर संरक्षण समिति ने अध्यक्ष दिनेश सिनसिनी एवम मिशन विरासत के अध्यक्ष राघवेन्द्र फोजदार के नेतृत्व में संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आयुक्त साहब का सम्मान किया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लोहागढ किले के अंदर हो रहे तरह-तरह के अतिक्रमण से अवगत करा कर आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन भी दिया गया। 

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मोहित यादव, हरेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, मोनू सातुरक, गोपाल, संजू बना, बलराम सिंह, योगेन्द्र, योगेश, विजेंद्र, आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

ये भी पढ़ें...Date Cultivation: खजूर की खेती के लिए मशहूर है राजस्थान का यह जिला, मुस्लिम देशों से आती है भारी डिमांड

5379487