rajasthanone Logo
Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आज यानी गुरुवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि RSS की इस बैठक में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है।

Rajsthan Politics: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोधपुर एयरपोर्ट पर स्वागत किया है। बताते चलें कि कल यानी 5 सितंबर से लेकर 7 सितंबर के बीच जोधपुर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा, लेकिन इन मुद्दों में जो सबसे अहम मुद्दा निकलकर सामने आ रहा है, वो यह है कि RSS की इस बैठक में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है। बताते चलें कि इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और संघ से जुड़े 32 संगठनों के करीब 320 शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। ऐसे में इस बैठक पर पूरे देश की नजर बनी हुई है, इस बैठक में लिया गया फैसला बीजेपी और देश का भविष्य तय करने वाला है।

3 दिवसीय बैठक में किन मुद्दों पर होने वाली है चर्चा 

इस अहम बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जो बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न हो गई है, उन पर भी चर्चा की जाएगी। यही कारण है कि यह बैठक कई महीनो में काफी अहम हो गया है, हालांकि यह देखने वाली बात होगी अगले तीन दिन में जोधपुर में होने वाले इस बैठक में क्या हम फैसले किए जाते हैं और इससे राजस्थान की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।

5379487