CM Bhajanlal Sharma : राजस्थान को वैश्विक निवेश और प्रवासी जनों से जोड़ने की दिशा में राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचेंगे, जहां वे प्रवासी राजस्थानी मीट में शिरकत करेंगे। यह मुलाकात न केवल सामाजिक जुड़ाव को मज़बूत करेगी बल्कि आईटी और फार्मा क्षेत्र के निवेशकों से सीधे संवाद कर प्रदेश के विकास को नई दिशा देने का भी अवसर बनेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तैयारियों को लेकर दिए निर्देश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीते दिन की हुई बैठक में हैदराबाद में होने वाली प्रवासी राजस्थानी मीट की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रवासी राजस्थानियों, निवेशकों और सरकारी अधिकारियों को एक ही जगह जोड़ने का काम करेगा। और आपसी रिश्ते भी अच्छे होंगे।
आईटी और फार्मा कंपनियों संग निवेश पर चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रसिद्ध आईटी एवं फार्मा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश में निवेश के विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे और वन टू वन मीटिंग भी करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री प्रमुख समाजसेवियों और भामाशाहों के साथ संवाद भी करेंगे।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Ultra Marathon: राजस्थान में होगी देश की सबसे कठिन मैराथन, 28 घंटे में दौड़ने होंगे 160KM