rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Meeting: सीएम भजनलाल शर्मा ने आज अपने आवास पर कोटा-भरतपुर संभाग के बीजेपी सांसदों, विधायकों और लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशियों के साथ एक मीटिंग की है।

CM Bhajanlal Meeting: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा अभी से 2047 की रूपरेखा तैयार करने में लगे हैं। राजस्थान किस गति से प्रगति कर रहा है, इसके अंदाजा आप इससे भलिभांति लगा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोटा-भरतपुर संभाग के भाजपा सांसद, विधायकों और लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशियों के साथ संवाद किया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी रहे उपस्थित

इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से विकसित राजस्थान - 2047 की रूपरेखा, लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और बजट घोषणाओं की क्रियान्विति और प्रगति पर चर्चा करते हुए उनसे जनकल्याण और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे।

5379487