Rajasthan News: राजस्थान में बजट पेश को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बता दें कि 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश किया जाएगा और इसको लेकर पूरे प्रदेश की नजर सरकार की ओर है कि इस बजट में लोगों को क्या कुछ सरकार की तरफ से मिलने वाला है। आज यानी 27 जनवरी को इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शाम 4:30 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी करने वाले हैं, जिसमें इस बजट की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
3 बजे विधानसभा अध्यक्ष करेंगे बैठक
ऐसे में लोगों का उत्साह बजट को लेकर और अधिक बढ़ता जा रहा है। क्योंकि अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं, जब राजस्थान को नया बजट मिलेगा और इस बजट में युवाओं के लिए क्या है, किसानों के लिए क्या है, महिलाओं के लिए क्या है इस पर अहम चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी 3 बजे सर्वदलीय बैठक करने वाले हैं, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर टीकाराम जूली भी शामिल होने वाले हैं। अब देखने वाली बात होगी इस बैठक का निष्कर्ष क्या निकलता है और इस बजट में राजस्थान के गरीब लोगों के लिए सरकार क्या ऐलान करती है।