rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Gift Farmers: सीएम भजनलाल सरकार ने किसानों के हित में कई ऐसे कदम उठाए हैं जिससे किसानों को जबरदस्त फायदा पहुंचा है और कृषि के क्षेत्र में विस्तार भी हुआ है।

CM Bhajanlal Gift Farmers: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यहां के किसान बहुत फल-फूल रहे हैं। सीएम भजनलाल ने शाषन में आने के बाद कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे कि राजस्थान के किसानों को जबरदस्त तरीके से फायदा पहुंचा है और कृषि तकनीक को बढ़ावा भी मिला है।

इस क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने एक और फैसले से किसानों को फायदा पहुंचाने का फैसला किया है। बता दें की मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 'ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना' को 'कृषक उपहार योजना' में शामिल करने का अनुमोदन किया गया है।

इससे कृषि उपज मंडी समितियां में ई-भुगतान को बढ़ावा मिलेगा और किसान आसानी से अपनी फसलों को मंडी के जरिए बेच सकेंगे। इस निर्णय से जो व्यापारी ई-नाम के माध्यम से भुगतान करते हैं, उन्हें भी लॉटरी के जरिए नगद पुरस्कार दिया जा सकेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले केवल कृषकों को ही ई-नाम से भुगतान प्राप्त करने पर लॉटरी के माध्यम से नगद पुरस्कार दिया जा रहा था, लेकिन अब यह भुगतान प्रोत्साहन योजना को कृषक उपहार योजना में शामिल करने के बाद व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। 

व्यपारियों में दौड़ी खुशी की लहर

इससे व्यापारियों में भी काफी खुशी की लहर है। जो भी व्यापारी ई-नाम के माध्यम से भुगतान करेंगे, उन्हें विक्रय पर्ची पर पुरस्कार के लिए लॉटरी में शामिल भी किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने कृषि उपज मंडियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए भी निरंतर कदम उठाते रहे हैं। अब सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि कृषि उपज मंडियों में लगभग 15 करोड़ रुपए से विकास कार्य करवाए जाएंगे।

जल्द होगा मंडी यार्ड का निर्माण

इससे राज्यभर में तमाम कृषि उपज मंडी समितियां में मंडी यार्ड का निर्माण, वहां तक बिजली पहुंचाना और सड़कों के जरिए कनेक्टिविटी शामिल होगी। सरकार द्वारा सिरोही में फल सब्जी मंडी यार्ड की स्थापना की जाएगी, इससे किसानों को लोकल स्तर पर अपने फल और सब्जी के विपणन के लिए प्लेटफार्म मिल सकेगा। इस क्रम में सरकार ने सिरोही में फल सब्जी मंडी यार्ड की स्थापना के लिए सीमाएं अनुसूचित करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- SMS अस्पताल में बना डर्मेटोलॉजी विभाग: फ्री में करा सकेंगे बाल झड़ने और त्वचा का इलाज, भारत का पहला संस्थान

5379487