CM bhajanlal Meeting: इस समय बारिश का दौर पूरे देश में जारी है। जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक और दिल्ली से लेकर राजस्थान तक में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस विकट स्थिति को देखते हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने हाल ही में अपने सभी मंत्रियों को आदेश दिया था कि वह राजस्थान के बाढ़ जैसे हालात वाले क्षेत्रों में खुद जाए और वहां की समीक्षा कर रिपोर्ट बनाएं, ताकि लोगों को स्थिति से निकालने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सके। मंत्रियों और विधायकों ने 3 दिन के दौर में इन कामों को पूरा कर लिया है और अब आज वह अपनी रिपोर्ट सीएमओ में सौंपने वाले हैं।
फसलों की बर्बादी पर भी मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री ने जो आदेश दिया था उसके तहत भाजपा के विधायक और मंत्री शुक्रवार शनिवार और रविवार मतलब तीन दिनों तक अतिवृष्टि वाला इलाकों का दौरा किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें सभी मंत्रियों से बातचीत की जाएगी और बनाए गए रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी कि कैसे बाढ़ में फंसे लोगों को सहायता दी जा सकती है और उन्हें इस हालात से निकाला जा सकता है। बता दें कि इस बारिश ने न सिर्फ जान माल को नुकसान पहुंचा है, बल्कि कई तहसीलों में बाजरा मक्का मूंगफली सहित कई अन्य खरीफ फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट के आधार पर देंगे राहत पैकेज
इसके अलावा कई सरकारी व निजी बिल्डिंग अभी जर्जर हो चुकी है और वह टूट चुकी है। मंत्री आज जो रिपोर्ट सबमिट करेंगे, उसके आधार पर सीएम भजनलाल राहत पैकेज की प्लानिंग कर लोगों को सहायता पहुंचाएंगे। इस सहायता में बर्बाद हुए फसल और जिनके घर गिर गए हैं, उनको मुआवजा भी देने की बात हो रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह आमजन के लिए बहुत ही सहायक कदम होने वाला है। ऐसे में लोग मुख्यमंत्री के इस फैसले की खूब सराहना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री और सचिवों के साथ आज होने वाले बैठक में पांच गौरव, गांव चलो अभियान और शहर चलो अभियान की तैयारी को लेकर के भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा सदस्यता अभियान को लेकर भी अधिकारियों से आज बात की जाएगी।
उत्तराखंड को 5 करोड़ की सहायता देंगे सीएम भजनलाल
दूसरी ओर उत्तराखंड का भी बारिश के कारण बहुत बुरा हाल है। उत्तराखंड में प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्थिति का जायजा लिया और मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 करोड़ रुपए की राशि मुहैया करने का फैसला किया है। सीएम भजनलाल लगातार सीएम धामी से भी फोन पर बातचीत कर रहे हैं। सीएम भजनलाल का मानना है कि इस दुख के घड़ी में हमें कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का साथ देना चाहिए।