Jaipur Metro Extension: जयपुर में मेट्रो का विस्तार होने वाला है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मेहनत रंग लेकर आई है। केंद्रीय शहरी आवासन मंत्री मनोहरलाल खट्टर से लगातार हुई 3 बैठकों के बाद जल्द ही केंद्र से 13 हजार करोड़ आवंटित होने वाला है, जिससे जयपुर में फेज-2 के तहत मेट्रो का विस्तार किया जाएगा।
मेट्रो कार्य का किया गया निरीक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी शनिवार को केंद्रीय शहरी परिवहन विभाग के विशेषाधिकारी जयदीप ने जयपुर में मेट्रो को लेकर हो रहे कामों का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि इस मेट्रो विस्तार के लिए जल्द ही डीपीआर को अनुमोदन मिल सकता है। चलिए हम आपको मेट्रो रूट से लेकर इस मेट्रो की लंबाई बताते हैं।
बजट की राशि कहां से आएगी
बताते चलें कि फेज 2 के तहत इस मेट्रो रूट की लंबाई 42.80 किलोमीटर होने वाला है। रूट की बात करें तो यह टोंक रोड स्थित टोडी मोड़ से प्रहलादपुर तक चलने वाला है। इस परियोजना के तहत कुल 36 स्टेशन बनेंगे जिनमें से 2 स्टेशन अंडर ग्राउंड होने वाला है। इस परियोजना के लिए लगने वाले बजट का 20-20 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार और राज्य सरकार देने वाली है। इसके अलावा 60 फीसदी राशि केंद्र की गारंटी से लोन द्वारा दिया जाएगा।