Rajasthan UPI New Rules: आज ऑनलाइन पैसो की लेन देन इतनी बढ़ गई है कि लोगों ने कैश रखना छोड़ दिया है। अब लोग अपनी जेब में पैसे नहीं बल्कि फोन रखते हैं। आज चाहे छोटे शहर हो या बड़े शहर सभी में लोगों के द्वारा यूपीआई  इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका अधिक लोगों के द्वारा उपयोग किए जाने का कारण ये है कि फोन लोगों के पास हमेशा होता है। जिसमे पैसे चोरी होने और गिरने जैसी समस्याएं नहीं आती है, लेकिन ऑनलाइन चोरी जैसे मामले जरूर आते हैं। 

राजस्थान के लोग जान ले नए नियम और बदलाव 

राजस्थान में UPI से जुड़े नियमों को बदला जा रहा है, जिसमें UPI की सीमा तय की जाएगी। जिसको 1 अगस्त 2025 को लागू किया। बता दें राजस्थान में जिन लोगों के द्वारा UPI का उपयोग किया जाता है। उनको अब इसे इस्तेमाल करने से पहले लागू किए गए नए नियमों को जानना आवश्यक है। वरना आगे जाकर UPI से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

बैलेंस लिमिट के 5 नए नियम

देश भर में UPI से लोगों को कई सुविधाएं प्राप्त होती है। जिसमें रिचार्ज, बिल का भुगतान, इंवेस्टमेंट की सुविधा के साथ बैंक अकाउंट से जुड़े सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है। लोगों के द्वारा बार-बार बैलेंस चेक करने को लेकर भी अब बैलेंस चेक पर लिमिट लगाए जाने के 5 नए नियम लागू किए जाएंगे। जो इस प्रकार है-

बैलेंस चेक लिमिट 

लोगों के द्वारा पेमेंट करने से पहले बैलेंस चेक किया जाता है और पेमेंट के बाद भी बार- बार चेक करते हैं। वहीं बता दें कि पहले लोगों के द्वारा की बैलेंस चेक किया जाता था, लेकिन अब इसको लेकर भी एक नया नियम आज से लागू किया गया है। जिसमें आज यानी की 1 अगस्त को इस नियम के अनुसार अब दिन में 50 बार बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इससे सर्वर पर आए दबाव को कम किया जाएगा। 

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की लिमिट 

लोगों के द्वारा पेमेंट करने के बाद हिस्ट्री कई बार देखी जाती थी, लेकिन अब केवल 25 बार इसकी लिमिट सेट की गई है। जिसमें दिन में 25 बार ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। 

पेमेंट रिवर्स लिमिट 

पेमेट रिवर्स किए जाने को लेकर भी नए नियमों में इसकी भी लिमिट निर्धारित की गई है। जिसमें इन नियमों के तहत अब महीने में मात्र 10 बार पेमेंट रिवर्स होगी। साथ ही एक व्यक्ति इसमे केवल 5 बार पैसे वापस करने की मांग कर सकते हैं। 

पेमेंट स्टेटस लिमिट

नए नियमों में UPI का उपयोग करने वाले लोग एक दिन में 3 बार ही पेमेट के स्टेटस को देख पाएंगे। इसमें भी 90 सेकंड का गैप जरूरी होगा। 

OTP लिमिट 

अब OTP में भी लिमिट सेट कर दिया गया है, जिसमें अब सुबह के 10 बजे से पहले और 1 बजे से शाम 5 बजे तक ही पैसे डिडक्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan SIR Update: राज्य में जल्द शुरू होगा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, जानिए क्या है यह प्रोग्राम और इसके प्रभाव