Bharatpur News:भजनलाल सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले नई ग्राम पंचायतों का गठन कर दिया है। भरतपुर जिले में सबसे ज्यादा नई पंचायत बयाना में बनाई हैं और सबसे कम नई पंचायत उच्चैन तहसील में बनाई गई हैं।
10 नई पंचायत बनाई गई
भरतपुर जिले की बयाना तहसील में 10 नई पंचायत बनाई गई हैं। इनमें बयाना ग्रामीण, मुआवली, नगला मेदसिंह, बंगसपुरा, नंदीगांव, मांगरेनखुर्द, दमदमा, सादपुरा, कोट और दर्रभराना नई पंचायत बनी है।
रूपवास में 5 नई पंचायत बनी
इसी तरह भुसावर तहसील में 6 नई पंचायतों का गठन किया गया है। इसमें खेरली ब्राह्मण, खदराया, हीगोटा, मालपुर, जसवर, छौंकरवाडा खुर्द शामिल हैं। नदबई तहसील में 7 नई पंचायत बनी है। इनमें पथरोडा गोबरा, अरौदा, झौरोल, सैंडोली, लालपुर, मांझी और लुलहारा शामिल है। वहीं रूपवास में 5 नई पंचायत गूजरबलाई, बसई, सिंघावली, नगला जटमासी और नगला तुला है।
सेवर क्षेत्र में 6 नई पंचायत बनी
सेवर क्षेत्र में 6 नई पंचायत बनी हैं। इनमें नौगाया, बझेरा, नगला बरताई, महंगाया, धौंर, कसौदा को पंचायत बनाया गया है। इसी तरह उच्चैन में 3 नई पंचायत दौलत गढ़, जयचौली, बहरावली बनी है। वैर तहसील में बाई, ऊनापुर, जहाज, रमासपुर को पंचायत बनाया गया है।वहीं डीग जिले में भी नई पंचायत बनाई गई हैं। इनके बारे में जानकारी के लिए डीग लाइव फेसबुक और डीग लाइव इंस्टा पर जाएं।







