Cm Bhajanlal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा ने गौवंश संरक्षण और गोपालकों के लिए में बड़ा ऐलान किया है। सरकार अब एक पंजीकृत गौशाला को प्रति गाय 50 रुपये प्रतिदिन और छोटे बछड़ों के लिए 25 रुपये प्रतिदिन की वित्तीय सहायता देगी। इस पहल से राज्य की गौशालाएं मजबूत होगी और गौवंश संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
भारतीय संस्कृति में गौवंश का अत्यधिक महत्व है
भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में श्री देवराहा बाबा गौ सेवा परिवार द्वारा आयोजित गौ आधारित वैश्विक शिखर सम्मेलन ‘गौ महाकुंभ’ को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गौवंश संरक्षण, गोपालकों और किसानों को सशक्त बनाने का संदेश देते हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ जैसे शुभ अवसरों पर गौशाला जाकर गाय की सेवा करने का संकल्प लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौवंश का अत्यधिक महत्व है।
जहां गौ की पूजा होती है, वहां समृद्धि और संस्कार का वास होता है
प्राचीन काल से ही हमारी समृद्धि का आधार गौवंश रहा है। हमारे घरों में प्रथम रोटी गाय के लिए बनाना, खेतों में बुवाई से पूर्व बैलों की पूजा करना और विवाह समारोह गोधूली वेला में करना हमारी परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जहां गौ की पूजा होती है, वहां समृद्धि और संस्कार का वास होता है।
गौवंश, गोपालकों और किसानों के हित के लिए कई फैसले लिए
मुख्यमंत्री शर्मा ने गौवंश, गोपालकों और किसानों के हित के लिए कई फैसले लिए हैं। गौ संरक्षण व संवर्धन योजनाओं के लिए 2,791 करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई है। वहीं हर पंजीकृत गौशाला को प्रति गाय ₹50 प्रतिदिन और छोटे बछड़ों के लिए ₹25 प्रतिदिन की सहायता दी जा रही है। राज्य की 100 गौशालाओं को गौ काष्ठ मशीनें विशेष रियायती दर पर उपलब्ध कराई गई हैं। आपको बता दें कि अब तक 341 गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं का निर्माण कराया गया है।