Ammonium Nitrate Seized: राजस्थान के नागौर में गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने एक खेत से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। थांवला थाना इलाके के हरसौर गांव में शनिवार रात पुलिस ने 187 बोरियों में 9,550 किलो अमोनियम नाइट्रेट पकड़ा है। वहीं नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि इस मामले में मौके से सुलेमान खान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह हरसौर का निवासी है। जिस पर पहले से ही तीन केस दर्ज हैं।
दिल्ली में होने वाले ब्लास्ट में भी हुआ था अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले में होने वाले ब्लास्ट में भी किया गया था। हादसे से एक दिन पहले पुलिस द्वारा आतंकी मॉडल से जुड़ी छापेमारी में 3000 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही
ऐसे में एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी वेद अवैध माइनिंग करने वालों को विस्फोटक भेजता था। विस्फोटक मिलने की सूचना केंद्रीय एंजियों को भी दे दी गई है। सुलेमान खान से केंद्रीय एंजियों द्वारा भी पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही बताया कि एक 187 कट्टों में 9,550 किलोग्राम, अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। जिसके साथ भारी मात्रा में डेटोनेटर और फ्यूज वायर भी मिले हैं। पुलिस ने मौके से जो कार्टून डेटोनेटर वाला कार्टून और 15 मंडल नीली बत्ती वायर, 12 कार्टून और पांच मंडल लाल बत्ती वायर पकड़े हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।






