rajasthanone Logo
Krishi Mandi: अचानक बदलते मौसम का असर गेहूं और सरसों के रेट पर काफी ज्यादा पड़ रहा है। आइए जानते हैं क्या भावों में आएगी तेजी या फिर गिरावट।

Krishi Mandir: अलवर की कृषि मंडी से गेहूं और सरसों की कीमतों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि शायद गेहूं और सरसों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में गेहूं और सरसों की मांग बढ़ने की उम्मीद है जिसका प्रभाव बाजार में इनकी कीमतों पर पड़ेगा और कीमत में तेजी आएगी। 

चना और बाजरे की कीमत 

इसी के साथ चना और बाजरे की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है। आपको बता दें कि चने की मांग फिलहाल कम है और बाजरे की कीमतों में भी कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। लेकिन इसी बीच अगर बारिश कम होती है तो बाजरे की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मांग में कमी की वजह से ग्वार की कीमतें भी कर रहने की उम्मीद है। 

वर्तमान बाजार भाव

गेहूं: 2575-2700

जौ: 2200-2350

बाजरा: 1800-2300

चना: 5675-5850

सरसों: 6550-7050

ग्वार:4000-4700

दरअसल यह रुझान बाजार के गतिशीलता और बढ़ती मांग की वजह से गेहूं और सरसों की कीमतों पर पड़ रहे असर पर संकेत देता है। इसी बीच किसान और व्यापारियों को इस बात की सलाह दी जाती है कि वह बाजार पर कड़ी नजर को जमाई रखें खासकर मौसम के मिजाज बदलने पर। क्योंकि मौसम के मिजाज बदलते ही फसल की पैदावार और कीमतों पर काफी असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- JLN अस्पताल में जलभराव: पानी निकालने के लिए लगाई गई मशीनें, वार्ड में भी भरा पानी

5379487