Krishi Mandi: अलवर कृषि पर मंडी में गुरुवार को कृषि जिंसों की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला। गेहूं और जौं की कीमत में तेजी रही, जबकि बाजरा और सरसों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। आपको बता दें कि इसी बीच चना और ग्वार की कीमतें स्थिर ही रही।
अलवर मंडी में कमोडिटी कीमतों का अवलोकन
गेहूं: 2600-2730
जौ: 2550-2450
बाजरा: 1700-2300
चना: 5700-5900
सरसों: 6450-6950
ग्वार: 4000-4700
बाकी क्षेत्रीय मंडियों में कीमतों का विवरण
रायपुर मंडी
सरसों: 6891 प्रति क्विंटल
बाजरा: 1900-2520
गेहूं: 2550-2650
जयपुर मंडी
मांग बढ़ने की वजह से ग्वार सीड की कीमतों में ₹25 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके अलावा कांडला बंदरगाह पर पाम तेल और सोया रिफाइंड तेल की कीमतों में भी ₹100 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। इसका असर कोटा में सोया रिफाइंड तेल की कीमतों पर पड़ा। इसी के साथ बीकानेर में मूंगफली तेल की कीमतों में ₹50 प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिली। साथ ही सरसों कच्ची घानी तेल और सरसों मिल डिलीवरी की कीमत स्थिर रही।
पाम तेल (कांडला पोर्ट): 12500-12600 प्रति क्विंटल
सोया रिफाइंड ऑयल (कांडला पोर्ट): 12400-12590 प्रति क्विंटल
सोया रिफाइंड ऑयल (कोटा): 12550-12600 प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल (बीकानेर): 13650-13700 प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें...Alwar Mandi: सरसों व चने के भावों में आ सकती है गिरावट, बाकी जिंसों में स्थिरता, जानें क्या हैं ताजा रेट