Jaipur Student Suicide: जयपुर के नामी नीरजा मोदी स्कूल मे चौथी क्लास में पढ़ने वाली अमायरा की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। वहीं 9 साल की अमायरा के चौथी मंजिल से कूद जाने के बाद ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसका जवाब फिलहाल तो किसी के पास नही हैं। वहीं हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अमायरा नीचे गिरते हुए नजर आ रही हैं। वहीं एक व्यक्ति दूर पीछे खड़ा हुआ है। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखें तो अमायरा ऊपर चढ़ने के बाद रेलिंग पर बैठने की कोशिश कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कूदने की बजाए बैलेंस बिगड़ने से फिसल जाती है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पीछे खड़े व्यक्ति ने क्या पता उसे रेलिंग पर बैठने का चैलेंज दिया हो या फिर बच्चों ने आपस में ही ट्रुथ एंड डेयर गेम खेला हो जिसमें इस तरह का कुछ चलेंगे दिया हो। इसके साथ ही वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि अमायरा कूदी नहीं है, बल्कि वह फिसल के नीचे गिर जाती है।
स्कूल प्रबंधन ने की सबूत मिटाने की कोशिश
वहीं स्कूल प्रशासन ने तुरंत खून के दाग पानी से धुलवा कर साफ करवा दिए। घटनास्थल से सबूत मिटाने की कोशिश स्कूल प्रबंधन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। अमायरा की मौत के बाद से ही स्कूल प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, जिस वजह से अभिभावकों और पब्लिक में आक्रोश है।
स्कूल की चौथी मंजिल से गिरने की वजह से मौत हुई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर के मानसरोवर इलाके में नामी स्कूल नीरजा मोदी स्कूल में शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे के आसपास एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। जहां चौथी क्लास की छात्रा अमायरा की स्कूल की चौथी मंजिल से गिरने की वजह से मौत हो गई। अमायरा झाड़ियां में गिरी और उसका सिर दीवार से टकरा गया। अमायरा की चीख सुनकर स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसे पास के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।







