rajasthanone Logo
IAS Officers Reshuffle: राज्य सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। आज 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदले गए।आइए जानते हैं पूरी खबर।

IAS Officers Reshuffle: राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए प्रदेश के सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदल दिए हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा 22 जनवरी को नए सीधे से प्रभारी सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। आपको बताते चलें कि इससे पहले 28 फरवरी 2024 को प्रभारी सचिव बदले गए थे। उसके बाद अब पहली बार एक साथ इतने ज्यादा प्रभारी सचिव बदले जा रहे हैं। इस फेरबदल की खास बात यह है कि दो एपीओ चल रहे IAS अधिकारियों को पोस्टिंग देने से पहले प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खजान सिंह को सलूंबर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया

वहीं एपीओ पर चल रहे पीसी किशन को दौसा और खजान सिंह को सलूंबर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही संभागीय आयुक्तों को भी जिलों के प्रभारी सचिव का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। एपीओ अधिकारियों को पोस्टिंग से पहले जिले की जिम्मेदारी दिए जाने का उदाहरण सालों में देखने को नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में थार का कहर, इंडियन एयर फोर्स की तैयारी कर रही युवती को मारा टक्कर, मौके पर मौत, चालक फरार

भवानी सिंह देधा को जोधपुर का जिम्मा

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव गायत्री राठौर की जयपुर और महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह देधा को जोधपुर का जिम्मा दिया गया है। खान विभाग के प्रमुख सचिव टी रविकांत को उदयपुर और खेल एवं युवा मामलों के सचिव नीरज के. पवन को अजमेर का जिम्मा दिया गया है। सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी को भरतपुर और यूडीएच के प्रमुख सचिव देवाशीष पुष्टि को बीकानेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

5379487