rajasthanone Logo
CM Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा ने राज्य के विभिन्न कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों के लिए 13 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

CM Bhajan Lal Sharma: राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के विभिन्न कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों के लिए 13 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है।

विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी राशि

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह राशि कृषि उपज मंडी समिति अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), पुगल रोड-अनाज मंडी (बीकानेर) तथा मालपुरा (टोंक) सहित कई मंडियों में विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। इन कार्यों में मंडी यार्ड का निर्माण, विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण और संपर्क सड़कों का निर्माण शामिल है। वहीं कृषि उपज मंडी समिति सुमेरपुर की गौण मंडी फल-सब्जी, सिरोही में प्रथम चरण के तहत भूखंड आवंटन हेतु आरक्षित दर का निर्धारण तथा कृषि उपज मंडी समिति बस्सी (जयपुर) की गौण मंडी यार्ड तूंगा में चिन्हित व रिक्त भूखंडों का प्रथम चरण में आवंटन करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, रूफटॉप सोलर लगाने वालों को मिलेगा फायदा

ऐसे में किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य उत्पादन क्षेत्र के समीप ही प्राप्त हो सकेगा। इसके साथ ही, उनके परिवहन खर्चे भी कम होंगे और व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी। राज्य सरकार के इन फैसलों से किसानों की जिंदगी के लेवल को ऊंचा उठाने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक, संगठित व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम काफी अहम माना जा रहा है।

5379487