Rice Flour Side Effects: आजकल आपको सोशल मीडिया पर कई स्किन केयर के घरेलू उपाय मिल जाएंगे। आए दिन ब्यूटी हैक्स वायरल होते रहते हैं। जिन पर लोग आंख बंद करके भरोसा भी कर लेते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला नुस्खा है चावल का आटा। जिसके आपने भी अनगिनत फायदे सुने होंगे। वहीं कई बार तो लोग इंफ्लुएंस होकर इसे हर रोज लगाना शुरू कर देते हैं। बिना इस बात को जानें कि यह उनके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।
हर किसी की स्किन अलग अलग तरह की होती है। जरूरी नहीं कि जो चीज एक को फायदा कर रही है वो दूसरे को भी फायदा पहुंचाए। किसी के लिए चावल का आटा फायदेमंद हो सकता है।
स्किन पर हो सकता है सूखापन
चावल का आटा नमी सोखता है। इस कारण यह आपकी स्किन पर दाने, लालपन या ड्राईनेस भी पैदा कर सकता है।
नेचुरल मॉइस्चर हो सकता है गायब
चावल के आटे को हर रोज यूज करने से नेचुरल मॉइस्चर गायब हो सकता है। इसके साथ भी आपका फेस ड्राय लगने लगेगा। इसे हर रोज लगाने के बजाए आप इसे हफ्ते में 2 या तीन बार ही लगाएं।
जलन होने का रहता है डर
डेली यूज से आपकी स्किन में खुजली भी पैदा कर सकता है और जलन भी होने का डर रहता है। सेंसिटिव स्किन वालों को चेहरे पर चावल का आटा इस्तेमाल करने वालों को पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए।
स्किन में हो सकती है एलर्जी
चावल के आटे में स्टार्च होता है जिस वजह से आपकी स्किन में एलर्जी भी सकती है। चावल का आटा इस्तेमाल करने से पहले एक बार चेहरा साफ पानी से जरूर धो लें।
यह भी पढ़ें- Skin Brightening Tips: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, बहुत ही जल्दी मिलेगी बेदाग त्वचा
आपको बता दें कि चावल के आटे से बने पैक को ज्यादा देर लगाएं, क्योंकि कुछ लोगों को लगता है ज्यादा देर लगाने से इसका अच्छा असर होता है। चावल के आटे से बने फेसपैक को आप केवल 15 से 20 मिनट के लिए ही लगाएं।