Home Remedies: बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना बहुत ही आम बात है,लेकिन आजकल कम उम्र के लोगों के भी बाल सफेद होने लगते हैं। इसके पीछे का कारण है हमारा खराब खानपान और गलत लाइफस्टाइल। वहीं कई बार दूषित पानी की वजह से भी कम उम्र के लोगों के बाद सफेद होने लगते हैं। यह आपके आत्मविश्वास को कम करने का काम करते हैं। वहीं कई बार इस समस्या का हल निकालने के लिए लोग मार्केट से हेयर कलर लाकर इस्तेमाल करते हैं, जोकि उनके लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। वहीं इसका बुरा असर आपके बालों पर तो पड़ता ही है, लेकिन आपकी सेहत के लिए भी यह बहुत हानिकारक होता है।
आपको बता दें कि मार्केट से लाए हुए हेयर कलर लगाने से कई बीमारियों के होने का डर रहता है। ऐसे में आपको हम बताएंगे कि आप घर पर भी नेचुरल तरीके से बालों को काला कैसे कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं घर पर बास काले करने के तरीके।
आंवला करें इस्तेमाल
बालों के लिए वाला बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो बालों को पोषण देने का काम करते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच आंवला पाउडर को पानी में मिलाएं और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद पेस्ट तैयार कर लें। इस तैयार पेस्ट को आपको बालों की जड़ों में लगाना है। इसे आप 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर आप तय समय के बाद पानी से इसे धो लें। इसे आपको हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना है। ऐसा करने से आपके बाल तो काले होंगे ही साथ ही आपके बाल भी मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें- Home Remedies: घरेलू नुस्खों से करें बालों को काला, बिना हेयर डाई के पाएं नेचुरल लुक
मेहंदी और कॉफी
बालों को काला करने के लिए आप एक कप मेहंदी पाउडर में एक चम्मच कॉफी पाउडर और पानी मिक्स करके पेस्ट बनाएं, फिर आप इस पेस्ट को कुछ घंटे के लिए ढक कर रख दें। आप तैयार किए हुए पेस्ट को बालों में लगा लें और इसे आप कुछ घंटे के लिए लगा रहने दें फिर तक समय के बाद आप इसे बालों पर पानी से धो लें।
नारियल तेल और करी पत्ता
नारियल तेल में कई ऐसे तत्व होते हैं जो बहुत ही ज्यादा लाभकारी होते हैं। इसके लिए आप नारियल को गैस पर करी पत्ता डालकर उबाल लें। फिर इसके ठंडा हो जाने के बाद बोतल में कर लें और फिर इससे मालिश करें। इसे आपको हफ्ते में 3 बार यूज करना है।