Hair Growth Home Remedies: बालों के बालों को लंबा करने के लिए अक्सर महिलाएं तरह-तरह की घरेलू उपाय अपनाते हैं जिसमें से एक है चावल का पानी आपको बता दें कि चावल का पानी स्किन के लिए तो लाजवाब होता ही है। साथ ही यह बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि बालों में चावल का पानी इस्तेमाल करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही इससे मिलने वाले फायदे के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए जानते हैं। 

बालों को मिलते हैं ये फायदे
चावल के पानी में आइनोसटोल नामक कंपाउंड होता है जो बालों की जड़ों को पोषण देने में मदद करता है। इसके साथ ही यह बालों को लंबा भी करता है। अगर आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पतले और कमजोर बालों को यह बेहतर करने में मदद करता है। चावल के पानी इस्तेमाल करने से आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं। साथ ही बालों को भी मोटा करता है। 
चावल का पानी इस्तेमाल करने से बालों का टेक्सचर अच्छा होता है। क्योंकि इसमें अमीनो एसिड और विटामिन पाया जाता है। अगर आपके बाल फ्रीजी है तो आप चावल के पानी से इस्तेमाल करके इन्हें स्मूथ भी बना सकते हैं। चावल के पानी इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट साथ ही शाइनी भी होते हैं। बालों की जड़ों को पोषण देने में चावल का पानी बहुत ही मददगार होता है। इसके इस्तेमाल से बालों का टूटना बंद होता है। साथ ही बालों को झड़ने से भी बचाता है। 

इस तरीके से करें इस्तेमाल

चावल का पानी इस्तेमाल करने करते वक्त ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म न हो। इसके लिए आप पहले चावलों को अच्छे से धो लें और धुले हुए चावलों को आप आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप चावलों को पूरी रात के लिए भी भिगो सकते हैं। इसके बाद आप पानी को छानकर एक बोतल में कर लें। शैंपू करने के बाद आप इस पानी को अच्छे तरीके से लगाएं। इसे आप 15 मिनट के लिए बालों में ही लगा रहने दें फिर तय समय के बाद आप बालों को पानी की मदद से अच्छे धो लें।