Electric Kettle Use: सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल ज्यादा होता है। गर्म पानी पीने वाले लोगों के लिए इलेक्ट्रिक कैटल बहुत ही काम की चीज होती है, क्योंकि इसमें आप कुछ कुछ सेकंड में गर्म पानी करके पी सकते हैं। गर्म पानी पीने के लिए आपको बार-बार किचन में जाने की जरूरत भी नहीं होती है। इलेक्ट्रिक कैटल को आप बेडरूम में रखकर भी पानी गर्म करके पी सकते हैं। वहीं कई बार लोग इलेक्ट्रिक कैटल का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उन्हें इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता होता है। ऐसे में कई बार कुछ लोग गर्म पानी करते वक्त ढक्कन खोल देते हैं जो कि खतरनाक भी साबित हो सकता है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि इलेक्ट्रिक कैटल का इस्तेमाल करने का सही तरीका। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

चेहरा और आंख जल सकता है

अगर आप इलेक्ट्रिक केतली का ढक्कन खोल कर पानी गर्म करते हैं तो ऐसे में आपको नुकसान पहुंच सकता है। अगर पानी बहुत ज्यादा उबल गया है तो अपनी उबलते ही तेज भाप निकलती है जो आपके चेहरे और आंखों को जला सकती है, इसलिए आप इलेक्ट्रिक कैटल का ढक्कन खोलकर कभी भी पानी गर्म न करें। वहीं छोटे बच्चे हैं तो सावधानी के साथ इलेक्ट्रिक कैटल में पानी गर्म करें।

बच्चों पर थोड़ी सी भी बूंद गिरना हानिकारक

अगर पानी बहुत ज्यादा गर्म हो गया तो उबलते समय पानी की छीटें आपके ऊपर भी आ सकते हैं। अगर ढक्कन खुल हुआ हो तो पानी बाहर छलक कर गिर सकता है। वहीं कई बार बच्चों पर थोड़ी सी भी बूंद गिरना हानिकारक हो सकता है।

कट ऑफ फीचर खराब होने का डर

अगर आप हर रोज ढक्कन खोल कर पानी गर्म करते हैं तो इसका कट ऑफ फीचर खराब होने का डर रहता है, क्योंकि ढक्कन खुले होने से इलेक्ट्रिक कैटल को टेंपरेचर समझ नहीं आएगा। ऐसे में सेंसर भी ठीक से काम नहीं करेगा। 

हो सकता है शॉर्ट सर्किट

इलेक्ट्रिक केटल का ढक्कन खोल कर इस्तेमाल करने पर कैटल का टेंपरेचर समझने में दिक्कत होती है। ऐसे में कैसे जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकती है। जिसके शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है।