RSMSSB Teacher Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जा रही है। शनिवार को आयोजित लेवल-1 की परीक्षा में प्रदेशभर से करीब 2.41 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि यह एग्जाम आज से 4 दिन तक होंगे। वहीं लेवल वन के लिए एग्जाम आज सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक हो रहे हैं। एग्जाम देने के लिए सुबह 8:00 से 9:00 तक परीक्षा की एंट्री हुई।  इस दौरान जयपुर के सुभाष चौक के एक परीक्षा केंद्र पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज भी पहुंचे जहां उन्होंने महिला कैंडिडेट का दुपट्टा हटाकर जांच पर कर्मचारियों को फटकार लगाई।

7,759 वैकेंसी के लिए चार दिन तक एग्जाम होंगे

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रखी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के सभी 14 जिलों के परीक्षा केद्रों पर कड़ी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। मेटल के बटन वाले कपड़े, हाथ में बंद धागे और गले की चेन खुलवाने के बाद ही लोगों को एंट्री मिली। बोर्ड के मुताबिक 7,759 वैकेंसी के लिए चार दिन तक एग्जाम होंगे। वहीं कल से 3 दिन तक लेवल 2 के लिए दो पारियों में एग्जाम आयोजित की जाएंगी। वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा दो लेवल में आयोजित होगी।

9,54000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

शनिवार को होने वाले लेवल वन की एग्जाम में 2.41 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। वहीं लेवल 2 की परीक्षाएं 18 जनवरी 19 जनवरी और 20 जनवरी को अलग-अलग दो पारियों में होंगे। जिसमें 9,54000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बताया जा रहा है कि एग्जाम को देने के लिए 760 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और केवल निर्धारित सामग्री ही साथ लेकर आएं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके।