Railway Group-D Recruitment: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे द्वारा ग्रुप-डी (लेवल-1) के करीब 55 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इनमें से 32,438 पदों की सूचना पिछले साल जारी की जा चुकी है। वहीं इस महीने 20 जनवरी को लेवल -1 ग्रुप डी के लगभग 22000 पदों पर भर्ती की नई अधिसूचना अजमेर समेत16 रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से शुरू होंगे
आपको बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से शुरू होंगे। वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2026 है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस एग्जाम को देने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 33 वर्ष की होनी चाहिए। साथ ही जो लोग दसवीं, आईटीआई, समकक्ष योग्यता या एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके हैं। वही अभ्यर्थी इसका पात्र होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे में ट्रैक मेटेनर के 600, कांटे वाला के 200, जबकि बाकी 174 पद बाकी विभागों के सहायकों के रूप में भरे जाएंगे।
कुल 1433 अभ्यर्थी को नियुक्ति की जाएगी
वहीं परिणाम के बाद कुल पदों के तीन गुना को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। इसके जरिए से उत्तर पश्चिम रेलवे के कुल 1433 अभ्यर्थी को नियुक्ति की जाएगी।रेलवे ग्रुप-डी भर्ती को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि लंबे समय बाद बड़ी संख्या में पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद हजारों युवाओं को रेलवे में रोजगार का अवसर मिलेगा।